Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

दिवाली से पहले तोहफा, 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे CM नीतीश, डेट हुई फाइनल


दिवाली से पहले तोहफा, 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे CM नीतीश, डेट हुई फाइनल

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को गांधी मैदान में 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्तिपत्र देंगे। इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री संबोधित भी करेंगे। तीन नवंबर को ये शिक्षक अपने विद्यालय में योगदान देंगे। इससे संबंधित दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को जारी किया है। विभाग ने कहा है कि दो नवंबर को अपराह्न तीन बजे गांधी मैदान में नियुक्तिपत्र वितरण समारोह होगा।

इसमें बीपीएससी से नवनियुक्त 25 हजार शिक्षक सभी जिलों से आएंगे। समारोह में सभी जिलों, सभी वर्गों और सभी श्रेणियों का प्रतिनिधित्व होना है। ये सभी शिक्षक अपने प्रशिक्षण संस्थान से बस द्वारा दो नवंबर की सुबह गांधी मैदान पहुंचेंगे। दो नवंबर को समारोह के बाद सभी शिक्षक अपने प्रशिक्षण संस्थान में रात को वापस पहुंचेंगे। वहां से तीन को अपने-अपने विद्यालय में योगदान देंगे। केके पाठक ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण का अगला बैच चार नवंबर से प्रारंभ कर सकते हैं। बीपीएससी द्वारा अनुशंसित शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची में कुछ के नाम और आधार नंबर में त्रुटि मिली है। इन चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग आवश्यक कागजात आदि की जांच कर 31 अक्टूबर के बाद की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है।


Exit mobile version