ख़बरों की ख़बर

आज दिनांक 18/05/2025 की सुबह 07.30 बजे की बड़ी खबरें……………….


आज दिनांक 18/05/2025 की सुबह 07.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सीएम सूचना विभाग की बैठक में होंगे शामिल, मुख्यमंत्री आवास पर 9:15 बजे होगी बैठक, 10.30 बजे नीति आयोग की शासी बैठक,
नीति आयोग की शासी बैठक के संबंध में प्रस्तुतीकरण होगा.

➡सोनभद्र-संदिग्ध परिस्थिति में युवक नदी में डूबा, घटना की सूचना पर लोगों की लगी भीड़,गोताखोरों की मदद से खोजबीन हुई शुरू , चोपन क्षेत्र के रेलवे पुल के पास की घटना.

➡रायबरेली- मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी का रायबरेली दौरा, अधिकारियों के साथ PWD गेस्ट हाउस में करेंगी बैठक, एबीवीपी के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में होंगी शामिल, शहर कोतवाली के गोपाल सरस्वती कॉलेज में कार्यक्रम।

➡महराजगंज-आम बीनने गई युवती की ईंट से कूचकर हत्या, हमलावर ने युवती के सिर पर ईंट से किया हमला, मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा हमलावर युवक, हमलावर ने बचाने आए युवक पर भी किया हमला, युवती को बचाने आए युवक पर किया था हमला, हत्या के बाद शव के पास बैठा था आरोपी युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक की घटना.

➡कौशाम्बी-कौशाम्बी में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश संतोष उर्फ राजू ढेर, बदमाशों ने हाईवे पर कॉपर वायर लदा ट्रेलर लूटा था, ट्रेलर ड्राइवर की बदमाश ने गोली मारकर हत्या की थी, संतोष ने 2 साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले 4 लोगों को पकड़ा, कोखराज थाना के ककोढा हाईवे किनारे हुआ एनकाउंटर.

➡गाजियाबाद-पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा शाहरुख अरेस्ट, मेरठ से आकर मोदीनगर इलाके में करता था लूट,मोदीनगर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी.

➡सोनभद्र-तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी,जोरदार टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त,कार सवार 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,चोपन क्षेत्र के तेलगुड़वा तिराहे के पास की घटना.

➡बुलंदशहर-अपहरण, हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद शातिर किडनैपर गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी पुलिस की गोली, किशोरी का अपहरण कर हत्या की थी.

➡ कन्नौज-झोलाछाप के इलाज से युवती की मौत, झोलाछाप ने बुखार आने पर दी थी दवा, मौत के बाद झोलाछाप क्लीनिक बंद कर फरार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किश्वापुर गांव का मामला.

➡आगरा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग,पुलिस की फायरिंग में बदमाश के लगी गोली,लूटे हुए फोन, बाइक पुलिस ने की बरामद,एत्माद्दौला के मेहताब बाग के पास हुई मुठभेड़.

➡कानपुर-युवती को शादी से माना करना पड़ा भारी,युवक ने युवती की गर्दन दबाने की कोशिश की,युवती की युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती,कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-चारबाग स्थित मोहन होटल में लगी आग,किचन में रखे सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, मोहन होटल के फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग,फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,
आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं,होटल के अंदर से लोगों को सुरक्षित निकाला गया,हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहन होटल का मामला.

➡चंदौली-2 समुदाय के लोगों के बीच नोकझोंक के बाद मारपीट, मारपीट में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, पुराने विवाद में आमने सामने आए 2 समुदाय के लोग, घटना के बाद पुलिस भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंची,सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में हुई मारपीट.

➡दिल्ली-बांग्लादेश को भारत ने दिया बड़ा झटका,बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों के आयात पर रोक,जमीनी रास्ते से बांग्लादेशी कपड़ों के आयात पर रोक,असम, मेघालय से बांग्लादेशी कपड़ों के आयात पर रोक,प्लास्टिक, लकड़ी के फर्नीचर, कार्बोनेटेड पेय पर रोक,त्रिपुरा और मिजोरम से भी आयात पर रोक लगी,सिर्फ कोलकाता, नौशेवा पोर्ट से आयात की इजाजत,नेपाल-भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर प्रतिबंध नहीं,विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी की.

➡ दिल्ली-सरोजनी नगर मार्किट में अफरातफरी,आधी रात में पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची,परेशान दुकानदारों के बीच मची अफरातफरी,बुलडोजर की मदद से अवैध दुकानों को हटवाया गया.

➡दिल्ली-विदेश जाने वाले सांसदों के नाम का एलान,7 सर्वदलीय डेलिगेशन में शामिल सदस्यों के नाम, ग्रुप 1 में बैजयंत पांडा,निशिकांत दुबे, रेखा शर्मा, ओवैसी,गुलाम नबी आजाद भी ग्रुप 1 में शामिल,
बैजयंत पांडा का दल सऊदी,कुवैत बहरीन जाएगा, ग्रुप 2 का नेतृत्व करेंगे रविशंकर प्रसाद, रविशंकर प्रसाद ब्रिटेन, फ्रांस, इटली जाएंगे, संजय झा वाला तीसरा ग्रुप मलेशिया, जापान जाएगा, श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में चौथा दल UAE जाएगा, 5वें डेलिगेशन को कांग्रेस सांसद शशि थरूर लीड करेंगे, सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 6वां दल स्पेन जाएगा, 7वां दल सुप्रिया सुले के नेतृत्व में मिस्र, कतर जाएगा.



Related Articles

Leave a Reply

Back to top button