Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

विद्यालयों में TLM निर्माण एवं वार्षिक परीक्षा के उपरांत छात्र/छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाने हेतु धनराशि की लिमिट जारी, देखें आदेश


विद्यालयों में TLM निर्माण एवं वार्षिक परीक्षा के उपरांत छात्र/छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाने हेतु धनराशि की लिमिट जारी, देखें आदेश

Download, TLM और रिपोर्ट कार्ड हेतु धनराशि की PDF

समस्त BSA, AAO, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न दो पत्रों का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में TLM निर्माण एवं वार्षिक परीक्षा के उपरांत छात्र/छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाने हेतु धनराशि की लिमिट जारी किये जाने के सम्बंध में है।

तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि-

  1. संलग्न निर्देशानुसार TLM निर्माण हेतु विभिन्न सामग्री क्रय किये जाने के लिए धनराशि 2 दिवस के अन्दर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्देशानुसार हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करें।
  2. परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के उपरांत रिपोर्ट कार्ड/अंक पत्र के मुद्रण हेतु प्रति छात्र रु0 2/- की दर से धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है। अतः संलग्न निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु 2 दिवस के अंदर धनराशि सभी BRC को हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करें। आज्ञा से,
    राज्य परियोजना निदेशक,
    समग्र शिक्षा,उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button