बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

पांच शिक्षक, एक शिक्षामित्र का वेतन रोका बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर कार्रवाई


पांच शिक्षक, एक शिक्षामित्र का वेतन रोका बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर कार्रवाई

दो विद्यालयों में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी

जौनपुर। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित एक शिक्षक और एक शिक्षा मित्र को वेतन रोकने का निर्देश दिया। दो विद्यालयों में गंदगी मिलने, एमडीएम में अनियमितता मिलने पर दो प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत सभी शैक्षिक कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा।

शुक्रवार को जलालपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय छतारी का निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक प्रभात कुमार पांडेय बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। निरीक्षण तिथि का वेतन बीएसए ने अवरूद्ध कर दिया गया। शिक्षक आलोक कुमार यादव देर से पहुंचे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा।

विकास खंड रामनगर के पीएम श्री विद्यालय नेवादा प्रथम का निरीक्षण सुबह 10:20 पर किया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र शैरूनिशा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिली।

उनका मानदेय रोक दिया। मध्यान्ह भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका में अनियमितता मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार दूबे का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।

प्राथमिक विद्यालाय सादुल्लापुर के निरीक्षण में विद्यालय का रसोईघर एवं प्रांगण की साफ-सफाई कराने का प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय चोरारी के निरीक्षण में विद्यालय को प्राप्त टैबलेट से ऑनलाइन मध्याह्न भोजन के संबंध में सूचना अद्यतन नहीं किए जाने, विद्यालय प्रांगण एवं कक्षा-कक्ष गंदा, छात्र अधिगम न्यून पाए जाने प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही एवं समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोरारी का निरीक्षण बीएसए ने निरीक्षण किया। विद्यालय को मिले टैबलेट से ऑनलाइन मध्यान्ह भोजन की सूचना अद्यतन नहीं किए जाने, कक्षा-कक्ष गंदा, छात्र अधिगम कम प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही की। शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button