बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

2 साल बाद होगी बेसिक की परीक्षा, तैयारी शुरू


ज्ञानपुर:-महामारी संक्रमण के कारण 2020 से निरस्त चल रही बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा दो साल बाद शुरू होगी। शासन स्तर से परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में तैयारियां तेज कर दी है। शुक्रवार को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रश्न पत्र छपवाने वितरण और परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।

वैश्विक महामारी के कारण 2020 और 2021 में कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा नहीं हो सकी थी। विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रमोट कर उनको अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया गया था। महामारी की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब परिषद में आठवीं तक की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार की रात में परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया 22 मार्च से 27 मार्च 2022 तक होने वाली परीक्षा के लिए कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के प्रश्न पत्र तैयार करने प्रत्येक स्कूल तक वितरण करने संग विभाग अन्य तैयारी में जुट गया है।

“परिषद का पत्र आने के बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। इस तिथि पर परीक्षा कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।”-भूपेंद्र नारायण सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button