Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी में 62 पीपीएस अधिकारियों को मिली जिलों में तैनाती


यूपी में 62 पीपीएस अधिकारियों को मिली जिलों में तैनाती

लखनऊ:- प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 62 अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनकी तैनाती के जिलों में ही तैनाती दे दी है। सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया। इन सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 नवंबर को पूरा होगा। इन्हें 12 नवंबर के बाद ज्वाइन करना होगा।

तैनात किए गए अधिकारियों में प्रतीक दहिया को पीलीभीत, शुचिता सिंह को मेरठ, आशुतोष को चंदौली, दीपक कुमार संभल, सत्येंद्र कुमार सिंह शामली, सर्वम सिंह बिजनौर, गौरव शर्मा मुरादाबाद, सैयद अरीब अहमद आगरा, हर्षित चौहान बाराबंकी, उमेश्वर प्रभात सिंह भदोही, आनंद कुमार राय बहराइच, राजेश कमल हमीरपुर, हर्ष मोदी बरेली, रविशंकर मुजफ्फरनगर, आशीष निगम, अयोध्या, प्रिया सिंह कानपुर देहात, प्रवीण कुमार तिवारी फिरोजाबाद, अंकित मिश्रा हरदोई, अंकित तिवारी मुरादाबाद, दीपांशी राठौर संतकबीरनगर, सार्थक सेंगर बस्ती में तैनात किए गए हैं। इसी तरह अंशुमन श्रीवास्तव देवरिया, श्वेता कुमार झांसी, आशुतोष शिवम हापुड़, नेहा त्रिपाठी लखनऊ, गौरव सिंह अमेठी, राजू निषाद कासगंज, मोहम्मद फहीम कुरैशी बलिया, राघवेंद्र सिंह बलरामपुर, अनुरुद्ध कुमार महाराजगंज, सौरभ सामंत फतेहपुर, शिल्पा वर्मा गोंडा, हर्षिता गंगवार महोबा, शुबेदु सिंह अलीगढ़, श्वेता वर्मा मथुरा, अमर नाथ गुप्ता प्रतापगढ़, शुभम कुमार अंबेडकरनगर,करिश्मा गुप्ता, कानपुर नगर, शोभित कुमार सीतापुर, दीपककुमार सिंह उन्नाव, जियाउद्दीन अहमद बांदा, भास्कर कुमार बुलंदशहर, सुनील कुमार बदायूं, राजकमल चित्रकूट, कीर्ती निधि आनंद रामपुर, रक्षपाल सिंह ललिलपुर, अभिषेक सिंह कौशांबी, अजय विक्रम सिंह मऊ, भरत पासवान औरैया, प्रीता बागपत, वरुण कुमार प्रयागराज में तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा जितेंद्र कुमार शर्मा गोरखपुर, अब्दुल सलाम खान सुलतानपुर, रंजीत कुमार कानपुर आउटर, अमितेष सिंह सहारनपुर, प्रतीक कुमार वाराणसी, सौरभ श्रीवास्तव गौतमबुद्धनगर, अमित कुमार सोनभद्र, प्रवीण कुमार यादव खीरी, अरुण कुमार नौहवार रायबरेली, श्वेताम भास्कर अमरोहा, दीक्षांत राज मिर्जापुर में तैनात किए गए हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version