DA Hike -हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते मे हुई 4% की वृद्धि
हरियाणा सरकार में लाखों सरकारी कर्मचारियों को अच्छी खबर सुनाते हुए बीते दिन गुरुवार को राज्य सरकार के उन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की वृद्धि का ऐलान किया जो सातवें वेतन आयोग के ढांचे के अनुसार अपना वेतन ले रहे हैं। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने बीते दिन गुरुवार को बताया कि हाल ही में हुई वृद्धि के साथ 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते को मौजूदा मूल वेतन के 38 फ़ीसदी से बढ़ाकर 42 फ़ीसदी किया गया है। हरियाणा सरकार ने बताया कि बड़े हुए डीए का भुगतान अप्रैल महीने के भुगतान के साथ किया जाना है और जनवरी से मार्च 2023 तक के एरियर का भुगतान मई के महीने में किया जाना है।
वही एक अलग आदेश में बताया गया कि राज्य सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए 4% की बढ़ोतरी की है। जो राज्य सरकार के पेंशन भोगी हो और पारिवारिक में मिलने वाले पेंशनरों को सातवें वेतन आयोग ढांचे के अनुसार उनकी पेंशन के लिए है। आदेश में बताया गया कि डीआर को एक जनवरी 2023 से मूल पेंशन पारिवारिक पेंशन की मौजूदा दर 38 फीसदी की वृद्धि करके 42 फ़ीसदी कर दिया गया।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat