सचिवालय सहित सभी कार्यालयों में 30 मिनट लंच के लिए तय
लखनऊ:- सचिवालय सहित पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों में कार्मिकों के आने जाने के साथ ही लंच का समय तय किया गया है। दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच मध्याह्न भोजन (लंच) निर्धारित कर दिया गया है।शासन द्वारा इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष के साथ ही मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को कार्यालय आने जाने और लंच के समय से संबंधित पत्र भेजा गया है। निर्देशित किया गया है कि अधीनस्थ कार्यालयों में तय समय का पालन सुनिश्चित कराएं। कार्यालय का समय सुबह 9.30 से शाम 6.00 बजे तक है। छह दिवसीय कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों में भी कार्यालय आने जाने के समय का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।