Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रदेशभर में आज सुना जाएगा मन की बात का 100वां एपिसोड


प्रदेशभर में आज सुना जाएगा मन की बात का 100वां एपिसोड

भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों पर प्रसारण की व्यवस्था की

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा। इसे ऐतिहासिक बनाने और व्यापक स्वरूप देने के लिए भाजपा ने एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय सांसद, विधायक, चुने गए जन-प्रतिनिधि तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम के संयोजन का जिम्मा संभालेंगे।

विभिन्न सामाजिक संगठन एवं अन्य संस्थाएं भी इसमें भागीदारी निभाएंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के सांसद, विधायक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ‘मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने नागरिकों से सीधी बात तथा प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से उनके मार्गदर्शन के कारण दिनों-दिन मन की बात के श्रोताओं की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। प्रधानमंत्री ने संस्कृति, लोक परंपराओं, भाषा, लोगों की कहानियां और त्यौहार जो पहले मुख्यधारा में शामिल नहीं थे, उनसे अवगत करवाने के लिए प्रभावी ढंग से इस मंच का उपयोग किया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version