बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

10 बर्खास्त शिक्षकों को 7.56 करोड़ का रिकवरी नोटिस


10 बर्खास्त शिक्षकों को 7.56 करोड़ का रिकवरी नोटिस

ज्ञानपुर (भदोही)। जिले में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब 10 शिक्षकों को 7.56 करोड़ की रिकवरी नोटिस जारी की गई। 11 लाख से लेकर सवा करोड़ तक की नोटिस मिलने पर बर्खास्त शिक्षकों में खलबली मच गई है। पिछले दो साल में 22 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें चार हजार से अधिक शिक्षक तैनात हैं। एक दशक पहले नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं थी। अब प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन होने से फर्जी अभिलेख के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों की पोल खुलने लगी है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से लेकर अन्य विश्वविद्यालयों की डिग्री संदिग्ध मिली है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button