Uncategorized

बीएसए ने उपार्जित अवकाश की मांग पर लगाई मोहर, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश


 बीएसए ने उपार्जित अवकाश की मांग पर लगाई मोहर, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

बहराइच । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलायक्ष संयोजक विशेश्वरगंज आनन्द मोहन मिश्र व जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी की ओर से 28 अगस्त को बीएसए अजय कुमार को ज्ञापन देकर प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष मे एक उपार्जित अवकाश देने की मांग की थी।

ज्ञापन के जरिये कहा गया था कि जिस शिक्षक-शिक्षिका के जितने वर्ष की सेवा है उतने सेवा वर्ष की गणना कर प्रत्येक वर्ष का एक उपार्जित अवकाश मानव सम्पदा ई-सर्विस बुक पर अंकित किया जाये। जिससे शिक्षक व शिक्षिकाएं जरूरत पड़ने पर उपार्जित अवकाश का उपयोग कर सकें। इस मांग को बीएसए श्री कुमार ने गंभीर से लेते हुए 24 सितम्बर को नियमानुसार उपार्जित मानव संपदा पोर्टल पर अंकित करते हुए उपार्जित अवकाश देने का आदेश जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है। बीएसए द्वारा उठाये गये इस कदम पर जिलायक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपायक्ष पंकज कुमार वर्मा, जिला कोषायक्ष सगीर अंसारी जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार सिंह जिला संयुक्त महामंत्री रविमोहन शुक्ल सहित सभी पदाधिकारियों ने बीएसए का आभार व्यक्त किया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button