सहायिकाओं के मानदेय में 1200 रुपये और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 की बृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रुपये की होगी बढ़ोत्तरी होने वाली है।

वहीं, सहायिकाओं के मानदेय में 1200 रुपये की बढ़ोत्तरी की तैयारी है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी दे सकते हैं. बता दें, इसका प्रस्ताव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने तैयार किया है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह-2021 की शुरुआत की थी. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि था कि सरकार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रही है. सीएम योगी ने यह भी कहा था कि कोरोना काल में जब अच्‍छे-अच्‍छे लोग क्वॉरंटीन में घरों में बंद थे, तब आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों के गांव-गांव, घर-घर जाकर दवाएं उपलब्‍ध पहुंचा रही थीं. अगर निगरानी समितियों के माध्‍यम से ये लोग यह कार्य नहीं करते तो यूपी में कोरोना की स्थिति को काबू में करना मुश्किल हो जाता।

सीएम ने आगे कहा था कि इन कार्यकत्रियों के अच्‍छे काम का संज्ञान लेते हुए ही सरकार ने फैसला लिया है कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी. विभाग ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है. साथ ही, सीएम ने यह भी निर्देश दिए थे कि जो पिछला बकाया है उसका भी भुगतान तुरंत किया जाए.


Leave a Reply