Uncategorized

समस्त अध्यापकों के माह सितम्बर का उपस्थिति पत्रक इस तारीख़ तक प्रत्येक दशा में जमा करने के सम्बंध में।


 समस्त अध्यापकों के माह सितम्बर का उपस्थिति पत्रक इस तारीख़ तक प्रत्येक दशा में जमा करने के सम्बंध में।

परिषदीय विद्यालयों के समस्त अध्यापकों के उपस्थिति पत्रक पिछले माह की 21 तारीख से वर्तमान माह की 20 तारीख तक को ही जमा होंगे साथ ही ऑन लाइन भी करना है एवं जो भी शिक्षक व कर्मचारी अवकाश पर रहे हों उस स्वीकृत अवकाश पत्र की फोटो कॉपी अवश्य लगाएं (चाहे पूर्व से रहे हों या आगे तक अवकाश में हों, CCL, मेडिकल, मातृत्व, ….) साथ ही 30 सितम्बर का छात्र आख्या प्रपत्र वर्गवार, जातिवार, अध्यापक विवरण व अध्यापक के आगे व्हाट्सएप नम्बर सहित पूर्णरूप से भरकर दिनांक 22-09-2021 तक प्रत्येकदशा मे BRC में जमा करना है तथा शिक्षमित्रों व अनुदेशकों के उपस्थिति पत्रक दिनांक 01-09-21 से 30-09-21 तक का ही 02-10-21 तक जमा करना है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button