Uncategorized

ब्लैकबोर्ड हुई पुरानी बात, अब प्राइमरी स्कूल के बच्चों की “स्मार्ट” होगी क्लास, प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर क्लास का उदघाट्न


ब्लैकबोर्ड हुई पुरानी बात, अब प्राइमरी स्कूल के बच्चों की “स्मार्ट” होगी क्लास, प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर क्लास का उदघाट्न

 अमौली फतेहपुर:- आज दिनांक 15/09/2021 को प्राथमिक विदयालय बबई,शिक्षा क्षेत्र-अमौली,फतेहपुर (UP) में स्मार्ट क्लास,व कम्प्यूटर का उदघाट्न खण्ड शिक्षाधिकारी श्री हौसिला प्रसाद जी द्वारा किया गया ।

उक्त कार्यक्रम के साथ साथ विद्यालय में BEO महोदय  एवं अजय पटेल जी वृक्षारोपण किया गया। एवं अभिवावकों के साथ शैक्षिक उन्नयन हेतु चर्चा परिचर्चा हुई।

उक्त कार्यक्रम में संकुल बबई के संकुल शिक्षक श्री राम किंकर त्रिपाठी,श्री राम स्वरूप,श्री कमलकिशोर(शंकुल शिक्षक),श्री मीनाक्ष देव श्री आशीष त्रिवेदी(ARP),श्री अजय पटेल , शिप्रा जी (स. अ.)उमाशंकर बाजपेई(SMC अध्यक्ष) आदि गणमान्य उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button