प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन से गिरा छत का हिस्सा, पाँच दिन बाद ही एक और विद्यालय में बड़ा हादसा होने से बचा


रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की गिरी थी छत

लखनऊ। हिन्दुस्तान टीम जिले में छह दिन के अन्दर एक और विद्यालय में बड़ा हादसा होने से बच गया। बेसिक और माध्यमिक दोनो ही विभाग जर्जर विद्यालयों की मरम्मत कराने के प्रति उदासीन दिख रहे हैं। जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को चुकाना पड़ रहा है। बीते रविवार को ही नरही स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एक क्लास की छत गिर गई थी। अब पांच दिन बाद शनिवार को ही मोहनलालगंज ब्लॉक निगोहा के मदापुर प्राथमिक विद्यालय की छत का कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत ये रहा कि कुछ हिस्सा ही गिरा और उस वक्त बच्चे भी क्लास के बाहर लंच कर रहे थे। इसलिए किसी भी बच्चे को चोट नहीं आयी।विद्यालय में हादसा होने के बाद अफरा-तरफी का माहौल बन गया। इसे देखते हुए सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। मदापुर प्राथमिक विद्यालय में 105 बच्चे नामांकित हैं जो प्रतिदिन जर्जर भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। भवन में जगह-जगह से दरारें पड़ चुकी हैं। जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।



बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध कराए जाएंगे।

जानकारी के बाद नहीं पंहुचे अधिकारी

प्राथमिक स्कूल में हादसा होने की खबर फौरन ही वहां तैनात अध्यापकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ अन्य सम्बंधित अधिकारियों को भी दी। इसके बावजूद मौके पर बच्चों और स्कूल का हाल देखने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पंहुचा। सहमे हुए अभिभावक मौके पर बिना देरी के पंहुच गए। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग की छत बारिश में जगह-जगह टपकने के साथ छत का प्लास्टर उखडकर जमीन पर गिरता है। बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।


Leave a Reply