प्राइवेट स्कूल टीचर्स की सैलरी को लेकर योगी सरकार का नया आदेश, कटौती की तो होगी कार्रवाई


गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के समस्त बोर्ड से संचालित प्राइवेट स्कूलों को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनके स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाय। जो स्कूल अपने कर्मि‍यों को वेतन नहीं दे रहे है उनसे सूचना मांगी गयी है कि वह क्यों नहीं दे रहे हैं। जिसकी जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों से शिकायत मिली थी कि कोरोना बाद स्कूल खुल गये। स्कूल में नामांकित बच्चों से पूरी फीस भी वसूली जा रही है। मगर शिक्षकों और कर्मचारियों को अभी भी पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में स्कूल प्रशासन से बात करने पर वह निकालने की धमकी दे रहे हैं।

प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की इस शिकायत पर सीएम कार्यालय से शिक्षा निदेशक को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। निदेशक ने संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायत की जांच कर स्कूलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम का निर्देश मिलने के बाद डीआईओएस ने मंगलवार को सभी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि अगर स्कूल में नामांकित छात्रों से पूरी फीस वसूली जा रही है तो शिक्षकों को पूरा वेतन दिया जाय। अगर ऐसा नहीं किया जा रहा है तो इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जांच में अगर शिकायत सही मिलने पर शिक्षा अधिनियम के तहत स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।शिक्षा निदेशक का पत्र मिलने के बाद समस्त स्कूलों से शिक्षकों को पूरा वेतन दिया जा रहा है या नहीं इसकी सूचना तत्काल मांगी गयी है। सूचना मिलने या शिक्षकों की शिकायत की जांच में अगर सही मिलता है तो उक्त स्कूल पर आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, गोरखपुर


Leave a Reply