पंचायत सहायक की भर्ती :जानिए सबसे अधिक किसने किया आदेवन, कैसे फाइनल हुआ रिजल्ट

 मेरठ:कोरोना के चलते कई युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है। नौकरी का कोई भी मौका सामने आते ही आवेदन करने वालों की लाइन लग जाती है। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। मेरठ जनपद से करीब 3800 आवेदन जमा हुए। इन आवेदन करने वालों में 60 प्रतिशत उच्च शिक्षित युवा शामिल हैं जबकि सहायक पद पर चयन 12वीं की योग्यता पर होगा।पंचायत सहायक की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। गांव पंचायतों में अब आए आवेदनों के आधार पर मेरिट तैयार कर ली गई है। आवेदन पत्रों की छंटनी में लगे कर्मचारी नौकरी के लिए बड़ी-बड़ी योग्यता वाले आवेदकों को देखकर हैरान हैं। जिले में मात्र 479 पद हैं, जिनमें नौकरी पाने के लिए 3800 से अधिक शिक्षित युवाओं ने आवेदन किए हैं। 

हर किसी को भरोसा है कि उनका चयन होगा। औसत की बात करें तो एक पद पर छह आवेदनकर्ताओं का दावा है। रेनू श्रीवास्तव, जिला पंचायतराज अधिकारी कहतीं हैं कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार होगी, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे युवाओं ने भी अपने आवेदन किए हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रखी है। ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक समिति मेरिट सूची तैयार कर ली गई है।


Leave a Reply