खुशखबरी : कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है 31 फीसदी DA की खुशखबरी, महंगाई भत्ते के साथ इनमें भी इतना होगा इजाफा
नई दिल्ली:– केंद्रीय कर्मचारियों की एकबार फिर त्योहारों से पहले महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर एकबार सैलरी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं उनके 18 महीने के बकाए एरियर को लेकर भी अच्छी खबर आ सकती है।
इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। अब एकबार फिर त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी और बढ़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो जाएगी।
खबरों के मुताबिक महंगाई भत्ते का ऐलान इसी महीने हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई डेडलाइन तय नहीं है। खबरों के मुताबिक सरकार सितंबर में ऐलान करके इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी में कर सकती है। कर्मचारी यूनियन का मानना है कि सितंबर में महंगाई भत्ते का ऐलान होता है तो सरकार को जुलाई से लेकर अब तक एरियर भी देना चाहिए। क्योंकि, पहले ही डेढ़ साल के एरियर पर कोई बात नहीं बनी है।
3 फीसदी और बढ़ सकता है डीए और डीआर:-
कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए डीए में 3 फीसदी का इजाफा होना तय है। जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।
इस लिहाज से कुल डीए 31.18 फीसदी बैठता है। लेकिन, डीए का भुगतान राउंड फिगर में होता है। ऐसे में DA 31 फीसदी ही मिलेगा। अब फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर अच्छी बढ़ोतरी होगी। CM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि जल्द ही सरकार इसका ऐलान करती है तो निश्चित तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी।
दिवाली पर इतना आएगा हाथ में पैसा:-
लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है, जबकि लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA का करीब 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए आएगा। पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।
31 फीसदी महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (31 फीसदी)- 17,639 रुपए प्रति माह
अबतक महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 9,673 रुपए प्रति माह
कितना मंहगाई भत्ता बढ़ा- 7966 रुपए प्रति माह
सालाना सैलरी में बढ़ोतरी- 7966×12 = 95,592 रुपए
आपको केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 17 से 28 फीसदी कर दिया। 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए और डीआर में 11 फीसदी की बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
28 फीसदी महंगाई भत्ते पर गणना:-
कर्मचारी का मूल वेतन- 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (फीसदी)- 5,040 रुपये प्रति माह
अब तक का महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 3,060 रुपये प्रति माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 1980 रुपये बढ़ा
सलाना वेतन में प्रति माह- 1980×12= 23760 रुपये
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है। तीनों कैटेगरी के लिए न्यूनतम हाउस रेंट अलाउंस 5400, 3600 और 1800 रुपए होगा। कुल मिलाकर आपको बता दें कि न्यूनतम DA बढ़ोतरी 5040 रुपये होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रुपये होगी। यानी सितंबर में आने वाली सैलरी में 6840 रुपये (5040+1800) का इजाफा होगा।