Uncategorized

ऐसे शिक्षक साथी जिन्होंने दिनांक 17 और 18 सितंबर 2021 को मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश लिए हैं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी


  ऐसे शिक्षक साथी जिन्होंने दिनांक 17 और 18 सितंबर 2021 को मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश लिए हैं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

 

सम्मानित साथियों

        सादर नमस्कार

सभी शिक्षक साथियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर लिए गए अवकाश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराना है कि जिन्होंने 17 और 18 सितम्बर 2021 का आकस्मिक अवकाश लिया है या 16 सितम्बर 21 से 18 सितम्बर 21 तक आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करवा लिया है। वे सभी अपना अवकाश केंसिल या अर्ली जॉइनिंग करने का आवेदन कर दें। जिन्होंने 16 सितम्बर 2021 से दो या तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लिया है वे अर्ली जॉइनिंग करें। ऐसा करने से आपके आकस्मिक अवकाश बच जाएंगे। अन्यथा आपके आकस्मिक अवकाश पोर्टल पर अंकित होने के कारण उपभोग किये हुए माने जाएंगे। अपने आकस्मिक अवकाश बचाने हेतु ये कार्य अविलंब करे।🙏

नोट: जिनका अवकाश approve हो चुका है , वह कैंसिल नहीं कर सकते।

केवल अर्ली जॉइनिंग भेज सकते हैं।

निर्भय सिंह,

सहायक अध्यापक

बाराबंकी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button