Uncategorized

आंगनबाड़ी कर्मियों और सहायकों को मिलेगा 50 लाख तक बीमा कवर


 आंगनबाड़ी कर्मियों और सहायकों को मिलेगा 50 लाख तक बीमा कवर


नई दिल्ली:सरकार ने लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को महामारी काल मे ड्यूटी के दौरान बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। केंद्र सरकार अब इनके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 50 लाख रुपए का बीमा कवर देगी। यह जानकारी केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सूत्रों  ने बताया है क‍ि देश की 13 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 11 लाख से अधिक सहायिकाओं को 50 लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा। 

 महामारी काल में आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों ने कोरोना ड्यूटी पर रहते हुए जोखिम भत्ता और बीमा कवर की अपनी मांग की थी।  टीकाकरण अभियान को गति देने में आंगनबाड़ी कर्मियों की बड़ी भूमिका है।. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि महामारी से संबंधित कर्तव्यों में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जो महामारी की जागरूकता और निगरानी अभियान और घर-घर राशन वितरण जैसी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें योजना के तहत कवर किया जाएगा।


Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Back to top button