कानपुर: त्यौहार पर कहर बरपा रहा जीका वायरस, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 36 पहुंची
कानपुर: कानपुर में बुधवार को जी का विस्फोट हुआ एक साथ 25 लोगों में वायरस की पुष्टि से हड़कंप मच गया इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 36 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने संक्रमितों को फोन कर घर पर ही रहने की सलाह दी है।
नेशनल वायरोलॉजी सेंटर पुणे से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ तो सनसनी फैल गई। आनन-फानन में सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया नए संक्रमितो को फोन कर जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई। सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है 25 संक्रमितों में 10 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। वहीं चपेट में आए पुरुषों की संख्या 11 है हरजिंदर नगर की दो बेटियां एक ही परिवार की है। चपेट में बच्चे युवा और बुजुर्ग आए हैं। बुधवार को संक्रमित पाए गए ज्यादातर मरीज हरजिंदर नगर और एयरफ़ोर्स परिसर के हैं। सर्वाधिक प्रभावित आदर्श नगर मोहल्ला है। जहां से 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं पोखरपुर से 4 संक्रमित मिले हैं। लाल कुर्ती से एक मोती नगर से एक अशरफाबाद से एक कृष्णा नगर में महिला हरजिंदर नगर से एक संक्रमित पाया गया है। वहीं तिवारीपुर से एक भवानी नगर से 12 एयर फोर्स कैम्पस 6 जीका संक्रमित मिले हैं। एक संक्रमित के घर के पास स्थित दो घरों के 8 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई।
डीएम ने बुलाई आपात बैठक:-
रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और उर्सला, डफरीन और काशीराम अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया। बचाव के सभी जरूरी इंतजाम तेज करने के निर्देश दिए फागिंग,एंटी लार्वा दवा का छिड़काव तथा जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
बुधवार को आई रिपोर्ट में शहर के 25 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है बचाव कार्य चार स्तरों पर किए जा रहे हैं लोगों को मच्छरों से बचने की सलाह दी गई है आम जनता से मच्छरों के स्रोत खत्म करने के लिए सहयोग मांगा गया है।
– विशाल जी अय्यर डीएम कानपुर नगर