बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

प्रेरणा पोर्टल पर सत्र 2022-23 में प्रोन्नत छात्रों को वेरीफाई करने एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हेतु टीचर लॉगिन की प्रक्रिया के लिए आज दिनाँक 12-04-2022 को पूर्वाह्न 11 बजे YOUTUBE सेशन में सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से जुड़ना सुनिश्चित करे, एक Click में करे Join


सभी बीएसए, बी ई ओ, एवं डीसी ध्यान दें!


https://youtu.be/L88rw-99Q3g

प्रेरणा पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2022 23 में प्रोन्नत बच्चों को वेरीफाई करने और नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को पंजीकृत करने के लिए टीचर लॉगिन पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु, दिनांक 12.04.2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक यूट्यूब सत्र का आयोजन किया गया है, जिसका लिंक निम्नवत है


https://youtu.be/L88rw-99Q3g


कृपया अपने जनपद के समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं, कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला समन्वयकों, बीईओ सहित यूट्यूब सत्र में जुड़ना सुनिश्चित करें।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button