शैक्षिक सत्र 2022-23 में ‘शारदा कार्यक्रम’ के अन्तर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन एवं विशेष प्रशिक्षण हेतु YouTube सेशन के माध्यम से उन्मुखीकरण के सम्बन्ध में

यू-ट्यूब का लिंक निम्नवत् है : https://youtu.be/mZdmLPSvqek

कृपया राज्य परियोजना निदेशक , समग्र शिक्षा उ ० प्र ० के पत्रांक संख्या – 203 / 2022-23 दिनांक 30 जून , 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन हेतु शारदा ( SHARDA स्कूल हर दिन आये ) कार्यक्रम संचालित करने के विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गये हैं । तत्क्रम में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन तथा विशेष प्रशिक्षण हेतु दिनांक 22 जुलाई 2022 को मध्यान्ह 12 बजे से 2 बजे तक उन्मुखीकरण किया जाना है । उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक स्पेशल एजूकेटर समस्त अध्यापक शिक्षा मित्र अनुदेशक बी ० टी ० सी ० / डी ० एल ० एड ० प्रशिक्षु एवं स्वैछिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से निम्नवत् लिंक साक्षा करते हुए उन्हें उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें । साथ ही जनपद के सहायक श्रम आयुक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला पंचायतीराज अधिकारी को भी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सूचित करें।

यू-ट्यूब का लिंक निम्नवत् है : https://youtu.be/mZdmLPSvqek

उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें ।

https://youtu.be/mZdmLPSvqek

यू-ट्यूब का लिंक निम्नवत् है : https://bit.ly/out-of-school-children उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें ।


Leave a Reply