ख़बरों की ख़बर

यूपी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द


योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

राजभर और दारा सिंह टीम योगी में हो सकते हैं शामिल

सीएम की नड्डा और शाह के साथ हुई बैठक ■ व्यापक बदलाव और भावी रणनीति पर बैठक आज

दोनों डिप्टी सीएम और पिछड़े वर्ग के नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली/लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार जल्द होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी। सरकार में जरूरी बदलाव और जातीय जनगणना की काट के लिए बृहस्पतिवार को योगी, नड्डा और शाह की प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम और राज्य के पिछड़ा वर्ग से जुड़े नेताओं के साथ बैठक होगी।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और संगठन में जरूरी बदलाव पर विमर्श होगा। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गाजियाबाद में एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में बुधवार को हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी ने दिल्ली में नड्डा और शाह से मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की चर्चा हुई। इसी बैठक में राज्य में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी। इसके बाद राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत पिछड़ा वर्ग के नेताओं को बृहस्पतिवार की बैठक के लिए दिल्ली तलब किया गया।

राजभर और हाल ही में सपा से आए दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और संगठन में किस तरह के जरूरी बदलाव होंगे, इस पर बृहस्पतिवार की बैठक में फैसला होगा।

राजभर बोले- सात को बताएंगे शपथ लेने की तारीख

लखनऊ। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि उनका मंत्री बनना तय है। 7 नवंबर को वह फाइनल तारीख भी बता देंगे कि कब शपथ लेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके साथ दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button