Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

BSA समेत 14 अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश


BSA समेत 14 अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बिना अनुमति जनपद मुख्यालय छोड़ने पर 14 जनपद स्तरीय अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। इसके अलावा उन्होंने इन अधिकारियों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

इन सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मुख्यालय से बाहर जाने के लिए ना तो कोई अनुमति ली गई थी और ना ही कोई अवकाश स्वीकृत कराया गया था। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों का 11 मार्च का वेतन रोकते हुए 2 दिनो के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बिना अनुमति अथवा बिना अवकाश स्वीकृत कराए जनपद मुख्यालय से बाहर रहने वाले जनपद स्तरीय अधिकारियों में डॉक्टर चंद्रा सिन्हा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, अनुज कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, एस.पी. श्रीवास्तव उपनिदेशक कृषि, अजीत कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश रोमन उपायुक्त उद्योग, वीरेंद्र प्रसाद धर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, विवेक यादव जिला प्रबंधक पी.सी.एफ., कृष्णानंद राय जिला कमांडेंट होमगार्ड, संतोष कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए. के. पांडे अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, अरविंद सिंह सहायक निदेशक हथकरघा, संदीप कुमार गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी, धर्मेंद्र तिवारी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, जितेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version