सर्दी थर्ड डिग्री शीतलहर के साथ पाला पड़ेगा, कानपुर व आसपास के जिलों में 34 लोगों की हार्टअटैक व ब्रेन स्ट्रोक से चली गई जान

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में मौसम अब किसानों के लिए दिक्कतें खड़ी करेगा। राज्य में अब शीतलहरी के साथ पाला भी पड़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस बारे में चेतावनी जारी की है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान यानी शुक्रवार की रात चुर्क और कानपुर सबसे ठंडे रहे। इन दोनों स्थानों पर रात का तापमान क्रमश 2-2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ ।

राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को पूर्वी और पश्चिमी अंचलों में कहीं बहुत घना और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। राज्य के कुछ स्थानों पर दिन में धूप नहीं निकलेगी। कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप रहेगा। शुक्रवार की रात वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, अयोध्या, झांसी व मेरठ मण्डलों पारे में गिरावट दर्ज की गयी। इन स्थानों पर रात का पारा1.5 से 3 डिग्री तक कम दर्ज किया गया।

कानपुर और आसपास ठंड से 34 लोगों की मौत *

कानपुर। कानपुर की सर्दी ने कुल्लू, मनाली, शिमला और मसूरी की सर्दी को भी पीछे छोड़ दिया है। भीषण ठंड के असर से कानपुर और आसपास के जिलों में 34 लोगों की हार्टअटैक व ब्रेन स्ट्रोक से जान चली गई। कानपुर में हार्ट अटैक से 14 तो ब्रेन स्ट्रोक से चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, फतेहपुर में पांच, बांदा में चार, कानपुर देहात में 3, हमीरपुर, चित्रकूट, उन्नाव और औरैया में एक-एक की जान चली गई।

40 फीसदी बढ़ गए स्वांस रोगी:

सर्दी के सितम से फेफड़े के रोगियों की सांसें फूल रही हैं। अस्पतालों की इमरजेंसी में रेस्पीरेटरी अटैक पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं। लखनऊ के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में करीब 40 फीसदी तक मरीज बढ़े हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply