यूपी बोर्ड: बोर्ड परीक्षा के लिए 28 तक अपलोड करेंगे जियो लोकेशन
प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए केंद्र निर्धारण का काम शुरू हो चुका है। 19 अक्तूबर को जारी केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार 28 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से गठित समिति स्कूलों के बीच दूसरी संबंध जियो लोकेशन की सूचना स्कूल परिसर से मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड करेंगे। इसके बाद 18 नवंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन संबंधित जिलाधिकारी की ओर से गठित समिति के माध्यम से कराया जाएगा।
केंद्र निर्धारण का काम सात जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि प्रयागराज में एक हजार से अधिक स्कूलों के सत्यापन के लिए 32 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि 2023 की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 58,67,329 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।