तबादलों में अनियमितता सामने आई तो करेंगे कार्रवाई- डिप्टी सीएम

प्रयागराज:- यूपी के स्वास्थ्य महकमे में डॉक्टरों के तबादले को लेकर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को नाराजगी जताई थी। उन्होंने इस मामले में अधिकारियों से जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तबादले को लेकर उनसे शिकायत की थी। लोगों ने बताया था कि स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में शासन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं हुआ है।

इसी क्रम में जानकारी मांगी गई है। शासन का दायित्व है कि नियम कानून के मुताबिक काम हो। जांच में अगर अनियमितता की बात आती है तो कार्रवाई करेंगे। प्रयागराज में स्मार्ट सिटी के तहत साइकिल शेयरिंग में लापरवाही को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि संबंधित विभाग से बात की जाएगी।


Leave a Reply