ख़बरों की ख़बर

तदर्थ शिक्षकों व आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याएं दूर करेंगे: योगी


तदर्थ शिक्षकों व आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याएं दूर करेंगे: योगी

लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधान परिषद में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों और सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग से नियुक्त कर्मचारियों की समस्याएं जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा तदर्थ शिक्षकों को होली से पहले राहत देने का अनुरोध किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील है। एक उच्च स्तरीय कमेटी इस मामले पर विचार कर रही है। जल्द ही इस मामले में फैसला ले लिया जाएगा। सरकार चाहती है कि हर तबको को सम्मानजनक मानदेय मिलना चाहिए। बसपा के सदस्य भीमराव अंबेडकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने संविदा कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया है। आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार कर रही है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

विधान परिषद सदस्यों को भी दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने भाजपा के सदस्य सुरेन्द्र चौधरी की मांग पर विधान परिषद सदस्यों को भी आश्वासन दिया कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। दोनों ही सदनों के सदस्य विधायक हैं। दोनों का बराबर सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में बैठक करेंगे। विधान परिषद के सदस्य चाहते हैं कि उनसे भी विधायकों की तरह त्वरित विकास योजना के तहत विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए जाएं। भाजपा के रवि शंकर सिंह पप्पू ने सभी सदस्यों को 100-100 हैंडपंप दिए जाने की मांग की।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button