बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

नये वेरियंट के खतरे के बीच क्या यूपी के स्कूल रहेंगे बन्द?? बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया यह जवाब


नये वेरियंट के खतरे के बीच क्या यूपी के स्कूल रहेंगे बन्द?? बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया यह जवाब

गोरखपुर:-उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि महामारी के नए वैरीअंट की दहशत के बीच स्कूलों को बन्द करने का अभी कोई प्रस्ताव नही है।

उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ की आबादी में 120 करोड़ लोगों को टीकाकरण हो चुका है। उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ की आबादी में 18 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उत्तर प्रदेश में चिंता का कोई विषय नहीं है। यूपी से बाहर आने वाले कुछ यात्रियों मैं संक्रमण पाया गया है। सरकार पूरी तरह सतर्क है किसी तरह की कोई गंभीर समस्या की संभावना नहीं है।

स्कूलों को बंद करने को लेकर अभिभावकों के मन में संसद के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

गोरखपुर के सिविल लाइन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के 42वें प्रांतीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी पहुंचे। यहां पर उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और इसके साथ ही नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर शिक्षकों की भूमिका पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद शिक्षा परिषद शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अनवरत प्रयास करता है इस अधिवेशन में माध्यमिक शिक्षा के प्रधानाचार्य जुटते है।

डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहीं यह बात

डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में जो चुनौतियां होती हैं। उसके निवारण के लिए सरकार के समक्ष समस्याओं को अवगत कराते है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button