Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

होली से पहले शिक्षकों और कर्मचारियों के खाते में पहुंचेगा वेतन, होली के बाद मिलेगा एरियर


मंगलवार को कोषागार में वेतन पास कराने के लिए उमड़ी भीड़

प्रतापगढ़’:- जिले में होली के त्यौहार के पहले शिक्षकों और कर्मचारियों के खाते में हर हाल में वेतन पहुंच जाएगा। फरवरी माह के वेतन के लिए वार्षिक आयकर आगणन के चक्कर में कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर विराम लग गया था। विधानसभा चुनाव में अफसरों की व्यस्तता की वजह से अभी तक वेतन बिल तैयार नहीं हुआ था। मगर विभाग अध्यक्षों ने अब वेतन भुगतान की तैयारी कर ली है।

जिले में 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा। जिस जिले में विधानसभा चुनाव और मतगणना की वजह से 10 मार्च तक अफसर और कर्मचारी व्यस्त थे। जिस वजह से फरवरी माह का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है। होली पर कर्मचारियों को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए होली से पहले वेतन भुगतान करने का फैसला किया गया है। मंगलवार को कोषागार में कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने के लिए सभी विभागों से बिल लेकर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस वजह से कोषागार में भारी भीड़ रही।

बेसिक शिक्षा विभाग के 9426 शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, आबकारी, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग का वेतन बिल पास कर के कर्मचारियों के खाते में ऑनलाइन भुगतान किया गया

“मंगलवार को जिस विभाग से वेतन बिल आया। उसे तुरंत कर्मचारियों के खाते में भेज दिया गया। एक भी वेतन बिल को रोका नहीं गया है। बुधवार को भी कार्यालय खुला रहेगा। जो भी बिल लाएंगे उसका भुगतान किया जाएगा।”- दीपक बाबू, वरिष्ठ कोषाधिकारी

होली के बाद मिलेगा एरियर

होली के त्यौहार पर कर्मचारियों को वेतन भुगतान की जल्दी में एरियर को नजरअंदाज किया जा रहा है। विभागीय अफसरों का दावा है कि होली के बाद और 31 मार्च से पहले एरियर का भुगतान किया जाएगा। वेतन भुगतान को वरीयता दी जा रही है।


Exit mobile version