मुख्य सचिव के सामने रखेंगे शिक्षकों की समस्याएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव से मुलाकात कर वार्ता करेंगे। इसमें तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, बोर्ड परीक्षा के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान, वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन व सेवा नियमावली निर्माण समेत अन्य बिंदु शामिल रहेंगे।

बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल करने व एनपीएस की खामियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। वहीं, सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित जिला इकाई चुनाव के लिए संतकबीरनगर के जिला अध्यक्ष महेश राम को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया। बैठक में लवकुश मिश्रा, जगदीश चंद्र व्यास, डॉ. सुरेश तिवारी, मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply