स्थानान्तरण (Transfer)

Mutual Transfer Update: म्यूच्यूअल ट्रांसफर इस बार ग्रीष्मावकाश में हो पायेगा या नहीं???


Mutual Transfer Update: म्यूच्यूअल ट्रांसफर इस बार ग्रीष्मावकाश में हो पायेगा या नहीं???

सभी सम्मानित साथियों को मेरा सादर नमस्कार🙏

विभिन्न जनपदों से शिक्षक साथी इसलिए परेशान हैं कि म्यूच्यूअल ट्रांसफर इस बार ग्रीष्मावकाश में हो पायेगा या नहीं???🤔🤔🤔

आप सभी साथियों को अवगत कराना है कि आज 17 मई 2025 है ,ऑनलाइन आवेदनीं का सत्यापन पूर्ण हो चुका है/होने वाला है। अब केवल OTP शेयरिंग ही रह गयी है। अभी ग्रीष्मावकाश समाप्त होने में लगभग एक माह है ,तब तक यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।OTP शेयरिंग की अंतिम तिथि पूर्ण होने के बाद ज्यादा समय नहीं लगता।

जून 2025 के थर्ड वीक में आप अपने स्थानांतरित जनपद के नए स्कूल में होंगे।❤️❤️❤️

नोट-
1-इस बार अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्कूल से स्कूल ही होंगे।
2-OTP शेयरिंग होने के बाद आप ट्रांसफर लेने से इनकार नहीं कर सकते।

3- अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लेने से आपकी वरिष्ठता शून्य होती है लेकिन चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।

आपका शुभचिंतक
निर्भय सिंह
लखनऊ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button