परिषदीय स्कूलों में निशुल्क पुस्तकों के लिए अभी करना होगा इंतजार

लखनऊ:-उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र शुरू हुए आधा महीना बीत चुका है लेकिन अभी निशुल्क किताबों का इंतजार है। शिक्षक अभी बच्चों को पुरानी किताबों की व्यवस्था करके पढ़ा रहे हैं।विभाग की ओर से 7 जून के बाद जिलों को किताबों की आपूर्ति का आर्डर देने के लिए कह दिया गया था। वहीं दावा किया गया था कि सत्र शुरू होने के हफ्ते भर बाद से किताबें जिलों में पहुंचने लगेंगी। अधिकारियों के अनुसार सभी जिलों में पुस्तकों की आपूर्ति के ऑर्डर हो चुके हैं।

इसी क्रम में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, गोरखपुर, रायबरेली, हाथरस व बाराबंकी में कुछ विषयों की किताबें पहुंचना शुरू हुई हैं। जिले स्तर से बच्चों में उनका वितरण कराया जाएगा। वहीं बाकी जिलों में भी जल्द आपूर्ति होना शुरू हो जाएगी। अधिकारी 5-6 जुलाई तक आपूर्ति में कुछ रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जता रहे हैं।वहीं प्रकाशकों को सभी किताबों की आपूर्ति करने की अंतिम तिथि सितंबर प्रथम सप्ताह तक तय की गई है। इस संबंध में पाठ्य पुस्तक अधिकारी की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है कि वह निशुल्क पाठ्यपुस्तकों व कार्य पुस्तिकाओं की आपूर्ति और वितरण स्थिति के बारे रोजाना निदेशालय को सूचना देंगे।


Leave a Reply