UPSC/UPPSC/UPSSSC

UPPSC PCS-2021 || पीसीएस मेंस-2021 में तीन गुना देंगे साक्षात्कार


प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन दो पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा हुई। परिणाम दो से ढाई महीने में संभावित है।पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार में इस बार तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। आयोग ने पिछले साल मेंस के लिए 15 व साक्षात्कार में तीन गुना अभ्यर्थियों को पास करने का निर्णय लिया था। पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर यूपीपीएससी में रिक्त पदों के सापेक्ष मेंस के लिए 13 गुना व साक्षात्कार के लिए दो गुना अभ्यर्थी पास करने का निर्णय लिया था। 2019 के पहले रिक्त पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा के लिए 18 व साक्षात्कार के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाता था।

89.96 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

प्रयागराज। आयोग की ओर से प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के कुल 17 केंद्रों पर आयोजित मेंस में 89.96 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 6487 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 5849 व द्वितीय पाली में 5836 (89.96%) शामिल हुए। प्रयागराज में 2254 में से 2065 (91.06%), गाजियाबाद में 1952 में से 1747 (89.49%) जबकि लखनऊ में 2281 में से 2024 (88.73%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button