Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

चोरी हो गए रुपये तो बच्चों पर बरसा शिक्षिका का गुस्सा, होगी कार्रवाई


खंड शिक्षा अधिकारी  बहरिया ने बीएसए को दी रिपोर्ट , जांच रिपोर्ट में पाई गई दोषी

प्रयागराज । जिले के बहरिया विकासखंड के संविलियन विद्यालय सरायमदन में बच्चों को पीटने की आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई तय है । घटना 13 अप्रैल की है । शिक्षिका कृष्णा यादव ने बच्चों पर एक हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था । बीईओ बहरिया धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बच्चों , अभिभावकों और विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है । रिपोर्ट में शिक्षिका को दोषी पाया है । जांच में यह बात सामने आई है कि शिक्षिका ने बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है । बीईओ ने रिपोर्ट दी है कि वह विद्यालय में स्थलीय निरीक्षण के लिए सोमवार को गए थे । ग्राम प्रधान व अभिभावकों से पूछताछ की ।

ग्रामीणों से पता चला कि आरोपी सहायक अध्यापक कृष्णा यादव विद्यालय विलंब से आती हैं । स्टाफ के साथ भी उनका व्यवहार ठीक नहीं रहता है । उन्होंने जांच के दौरान भी अशोभनीय बातें कहीं । उनके विद्यालय में कार्यरत रहने की दशा में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है । इस मामले में ग्रामीणों ने भी विभागीय कार्रवाई के लिए मांग की है । बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी बहरिया की रिपोर्ट में शिक्षक पर आरोप साबित हो रहे हैं । आरटीई के तहत किसी भी विद्यार्थी को शारीरिक दंड नहीं दिया जा सकता । दोषी सहायक अध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।


Exit mobile version