What’sapp Group For School परिषदीय स्कूल के बच्चों का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप, स्कूल के अध्यापक करेंगे संचालन; देंगे होमवर्क

वाराणसी, बेसिक स्कूलों के बच्चे गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाई-लिखाई से जुड़े रहेंगे। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें उन्हें होमवर्क दिया जाएगा। अगले दिन उसी ग्रुप में ऑनलाइन होमवर्क भी चेक किया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन स्कूल के अध्यापक होंगे।

परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां होने जा रही हैं। 15 जून तक विद्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान बच्चे मौजमस्ती के चक्कर में पढ़ाई से दूर हो जाते हैं। इससे जुलाई में सत्र शुरू होने के बाद पाठ्यक्रमों को दोबारा उन्हें पढ़ाना पड़ता है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को छुट्टी के दौरान भी पढ़ाई से जोड़े रखने की व्यवस्था बनाई है। 

शिक्षक ग्रुप में ही बच्चों को होमवर्क देंगे और अगले दिन उसे चेक करेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि इसमें बच्चों की एक्टिविटी भी देखी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने कहा कि व्हाट्सग्रुप से बच्चों के अभिभावकों को जोड़कर गर्मी की छुट्टी के दौरान उन्हें होमवर्क दिया जाएगा। इससे वे पढ़ाई से जुड़े रहेंगे।


Leave a Reply