सक्रिय नहीं है पश्चिमी विक्षोभ, सामान्य से अधिक है पारा

दिसंबर के पहले हफ्ते में सामान्य से अधिक है दिन व रात का पारा

पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव की वजह है पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता

गोरखपुर:- दिसंबर का पहला हफ्ता गुजरने को है। पूर्वी यूपी में इस बार दिसंबर में सर्दी सता नहीं रही है। पहले हफ्ते में दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है। इसके कारण दिन में लोगों अक्टूबर के मौसम जैसा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी के सीजन के लिहाज से दिसंबर बेहदखास है। इस महीने में सर्दी कहर बरपाती है। वर्ष 2019 में तो रात का पारा चार डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। अमूमन दिसंबर में दिन में अधिकतम औसत तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहता है।

इस महीने रात का औसत तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहता है। औसत से गर्म रहा पहला हफ्ता इस बार दिसंबर के पहले छह दिन मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा है। दिन और रात का तापमान सामान्य से करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। मंगलवार को ही दिन व रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। मंगलवार को दिन में चटक धूप थी।

नहीं सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ:

मौसम विभाग के पूर्व निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि यह समस्या क्लाइमेट चेंज के कारण आ रही है। इस बार सीजन के दिनों में कुछ परिवर्तन हुआ है। अमूमन सितंबर में खत्म हो जाने वाली बारिश अक्तूबर तक हुई। देर तक बारिश के कारण पश्चिमी विक्षोभ भी समय से सक्रिय नहीं हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ में पश्चिम से आने वाली हवाएं पहाड़ों से टकराकर मैदानी इलाकों में सर्दी लाती हैं। इसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होती है। इस समय कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। एक विक्षोभ बन रहा है जो जम्मू-कश्मीर में चार दिन बाद सक्रिय होगा।

देर तक बनी रहेगी सर्दी:

उन्होंने बताया कि नए साल में सर्दी का सितम अधिक रहेगा। अमूमन फरवरी में खत्म होने वाली सर्दी मार्च तक लंबी खिंच सकती है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply