Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Webcasting at booths || मतदान की पारदर्शिता हेतु बूथों पर होगी वेबकास्टिंग


मतदान की पारदर्शिता हेतु बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

चंदौली:- विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की चूक ना हो पाए इस को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।वहीं चुनाव को पूरी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। इसके तहत जिले में बने 847 बूथों पर मतदान के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए वेबकास्टिंग कराई जाएगी इसकी प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट हुआ कंट्रोल रूम से भी लिंक रहेगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान के दौरान पारदर्शिता बनी रहे और आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम संजीव सिंह ने विधानसभा वार्ड 02-02 वीडियो निगरानी टीम गठित की है गठित टीम के कर्मी बकायदे वीडियो कैमरे से लैस रहेंगे साथ ही मतदान के हर एक एक पल की गतिविधि को कैद करेंगे ताकि रिकॉर्ड को आयोग को भेजा जा सके। जिले में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1694 बूथ स्थापित किए गए हैं। इसमें मुगलसराय विधानसभा में 452, सकलडीहा में 389 बूथ, सैयद राजा में 393 बूथ, और चकिया में 460 बूथों पर मतदान होगा। वहीं 213 क्रिटिकल और 168 बर्नेबल चिन्हित किए गए हैं। इसमें 847 बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए तैयार रहेंगे उन्हें मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले बूथों पर पहुंचना होगा। कर्मी वीडियो कैमरे से मतदान की पूरी प्रक्रिया को कैद करेंगे ताकि रिपोर्ट आयोग को भेजी जा सके। साथ ही जिले के कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की जा सके इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रखेंगे।


Exit mobile version