लखनऊ:-उत्तर प्रदेश में लोगों को सर्दी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई है अनुमान है कि प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे बारिश भी हो सकती है कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी तूफान चलने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश के चलते 4 फरवरी को पारा फिर से लुढ़क सकता है। ठंडी हवाओं की वजह से बढ़ी ठंड लोगों को परेशान कर सकती है अगले कुछ ऐसा ही मौसम बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने लखनऊ सुल्तानपुर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि सर्द हवाओं का चलना अगले तीन-चार दिन तक जारी रह सकता है इसके बाद से धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ठंडी हवाओं की वजह से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। दिन में कभी कबार ही धूप चल रही है। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी की वजह से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों में घने कोहरे की आशंका है इस वजह से रेल सड़क और हवाई यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।