परिषदीय विद्यालयों में दूर होगी जलभराव की समस्या

गौरीगंज ( अमेठी ) । जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों व शिक्षकों को जल्द परिसर में जलभराव की परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है । पिछले दिनों हुई बरसात के बाद स्कूलों में जलभराव की समस्या से शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन की नींद खुली शिक्षा विभाग ने 238 स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए उपायुक्त मनरेगा को पत्र भेजकर स्कूल परिसर में मिट्टी भराई , जल निकासी व खड़ंजा मार्ग निर्माण के साथ भू – जल रिचार्ज की व्यवस्था कराने को कहा है ।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में नौनिहालों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 1139 प्राथमिक , 234 उच्च प्राथमिक व 197 कंपोजिट परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में 2.05 लाख नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । सितंबर माह में हुई बरसात से कई स्कूलों में जलभराव से शिक्षक व नौनिहालों को परेशानी उठानी पड़ी । इस परेशानी को देखते हुए 17 सितंबर को अमर उजाला ने पानी से घिरे विद्यालय , पढ़ाई लिखाई बाधित शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की तो जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग की नींद खुली । जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सर्वे कराया तो जिले में 238 परिषदीय स्कूलों के बरसात में जलभराव की चपेट में आने का मामला प्रकाश में आया ।

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने मनरेगा योजना से ऐसे स्कूलों को जलभराव की परेशानी से निजात दिलाने की योजना बनाई है । इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उपायुक्त महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को जलभराव की चपेट में आने वाले स्कूलों की सूची के साथ पत्र भेजा है । पत्र में सूचीबद्ध परिषदीय स्कूलों के प्रांगण के मुख्य द्वार से विद्यालय भवन तक ऊंचा खड़ंजा मार्ग निर्माण , मिट्टी भराई , जल निकासी की समुचित व्यवस्था तथा परिसर में भू – जल रिचार्ज की व्यवस्था मनरेगा योजना में आवंटित धनराशि से कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है । परिसर में जलभराव की समस्या दूर होने के बाद विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को सुविधा मिलेगी ।

जल्द शुरू होगा काम:

बीएसए बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में जलभराव की समस्या को दूर कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है । जिला प्रशासन के निर्देश पर मनरेगा योजना से कार्य पूर्ण होंगे । इसके लिए बीईओ के साथ प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित कार्य जल्द मानक के अनुसार पूरा कराते हुए स्कूल को स्वच्छ , साफ – सुथरा रखते हुए नौनिहालों को शिक्षित करने का निर्देश दिया गया है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply