बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

किसी भी स्कूल में जलभराव नहीं होने पाए: मुख्य सचिव


किसी भी स्कूल में जलभराव नहीं होने पाए: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, अफसर करें नियमित मॉनीटरिंग

लखनऊ, मुख्य सचिव ने कहा है कि संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए संवेदनशील जनपदों को विशेष तवज्जो दी जाए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों की संख्या के आधार पर चिन्हित हाई रिस्क क्षेत्रों तथा अधिक मच्छर व लार्वा घनत्व वाले क्षेत्रों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। किसी भी विद्यालय में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए ।

मुख्य सचिव ने यह बातें गुरुवार को संचारी रोगों के संबंध में हुई बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क क्षेत्र में नगर निकायों के निकट स्थित ग्रामीण क्षेत्रों और कालोनियों में विशेष तौर पर सघनता से मच्छर नियंत्रण गतिविधियां कराई जाए। जो इसमें ढिलाई करे उस पर कार्रवाई की जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button