Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालय में भरा पानी, दिन भर कैद रहे क्लास रूम में बच्चे


स्कूल में भरा पानी दिन भर कैद रहे क्लास रूम में बच्चे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पानी निकालने की शुरू हुई कवायद, खण्ड शिक्षा कार्यालय में भी भरा पानी

निगोहां:- भारी बारिश से प्राइमरी स्कूल से लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अभी तक पानी से लबालब है। जलभराव से मोहनलालगंज के प्राइमरी स्कूल करौंदी में गन्दा पानी भर गया। बुधवार सुबह बच्चे परिसर में भरे गन्दे पानी से गुजरकर क्लास रूम तक पहुंच सके। सारा दिन बच्चों को क्लास में ही कैद रहना पड़ा। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी स्टाफ को गन्दे पानी से होकर आवागमन करना पड़ा। निगोहां के करौंदी प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व हुई बारिश की वजह से पानी भर गया जो अभी तक नहीं निकल सका जिसकी वजह से बुधवार जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें क्लास रूम तक चप्पल जूते उतारकर जाना पड़ा। वहीं यही हाल स्कूल के टीचरों का भी रहा।

जलभराव के चलते पूरे स्कूल टाइम में बच्चे क्लास रूम में ही कैद रहे। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने स्कूल पहुंचकर जलभराव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मोहनलालगंज कस्बे में बने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते कार्यालय के स्टाफ ने इंटरलॉकिंग की ईंट रखकर निकलने का रास्ता बनवाया। कार्यालय में आने वाले महिला पुरुष टीचर भी इन्हीं ईंट पर चलकर गुजर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि करौंदी प्राथमिक विद्यालय में हुए जलभराव को निकालने के लिये ग्राम प्रधान से मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां हर साल बारिश में ऐसी ही स्थिति बन जाती है। इसकी वजह है कि खण्ड शिक्षा कार्यलय का निर्माण सड़क से बहुत नीचे हुआ है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version