मतदाता सूची पुनरीक्षण आज से, तबादलों पर रोक

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होगी मतदाता सूची

छह तारीखों को चलेगा विशेष अभियान, जिलाधिकारी ने ली बैठक

प्रयागराज, लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुक्रवार से शुरू होगा। 27 अक्तूबर से पांच जनवरी तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम में छह विशेष तिथियों पर भी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। पुनरीक्षण काम में लगे सभी अफसरों व कर्मचारियों के तबादले पर रोक रहेगी। 27 अक्तूबर से पांच जनवरी तक डीएम से लेकर बीएलओ तक किसी का भी ट्रांसफर बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के नहीं होगा ।

पुनरीक्षण के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक जिले में इस वक्त 45 लाख 98 हजार 940 मतदाता हैं। पुनरीक्षण अभियान के तहत ऐसे लोग जो जिले से बाहर चले गए हैं, वो अपना नाम कटवा सकते हैं और वो लोग जो नए वोटर बने हैं, लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि दावे और आपत्तियां 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को होगा। पुनरीक्षण के दौरान चार नवंबर, पांच नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, दो दिसंबर और तीन दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ बूथों पर मौजूद रहेंगे। लोग अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच जनवरी को होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि एक जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है सभी को मतदाता सूची में जोड़ना लक्ष्य है। लोगों को https//voterportal.ceci.gov.in के जरिए भी जागरूक किया जाएगा।


Leave a Reply