बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बजट से निराश शिक्षक एवं कर्मचारियों ने लिया निर्णय, पुरानी पेंशन बहाली पर एकजुट होकर करेंगे वोट


लखनऊ:- बजट से निराश शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली पर एकजुट होकर मतदान करने का निर्णय लिया है। बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ भवन में विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों ने सामूहिक बैठक की। इसमें विभिन्न विभागों के शिक्षक कर्मचारी नेता शामिल हुए। सभी ने जोर देकर कहा कि बजट बहुत निराशाजनक है। बजट में शिक्षकों और कर्मचारियों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

अटेवा के प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति के विषय में निर्णय नहीं लिए जाने से शिक्षकों व कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इसका असर इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि यूपी के 13 लाख व देश भर के 70 लाख शिक्षकों कर्मचारियों की मांगों को एजेंडे में शामिल नहीं किया गया। शिक्षक कर्मचारी अपने मुद्दे के साथ रहेगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button