मेरठ:- 2 से 6 फरवरी तक एसडी सदर और दीवान पब्लिक स्कूल में हुए मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोस्टल बैलट से मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। इसमें सभी कर्मचारियों को फार्म-12 दिया गया था। इसके बाद ही पोस्टल बैलट को जारी किया गया इस बार 4250 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया।

इसमें सबसे अधिक कैंट विधानसभा के 1354 कर्मचारियों ने मतदान किया वही सबसे कम किठौर विधानसभा सीट के लिए 366 कर्मचारियों ने मतदान किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अभी सिर्फ कर्मचारियों के द्वारा किए गए मतदान का आंकड़ा ही सामने आया है। इस आंकड़े से ही वर्ष 2012 और वर्ष 2017 के पोस्टल बैलट संख्या को दोगुना के पार कर दिया है। वर्ष 2017 में मात्र सात विधानसभा सीट के लिए 1853 पोस्टल बैलट से मतदान हुआ था। इसमें सबसे अधिक कैंट विधानसभा सीट पर 554 वोट पोस्टल बैलट के थे। अभी तो सर्विस वोटर द्वारा भी पोस्टल बैलेट से मतदान किया जाएगा। इसके लिए डाक मतपत्रों कोई भी कई स्थानों पर भेजा जाएगा।


Leave a Reply