Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलेगा टॉकिंग टैबलेट


परिषदीय विद्यालयों के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलेगा टॉकिंग टैबलेट

उत्तर प्रदेश:- बेसिक शिक्षा परिषद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्र-छात्राये अब Talking Tablet के माध्यम से सुनकर पढ़ाई कर सकेंगे। अब छात्रों को टॉकिंग टेबलेट देने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 जिलो के 1206 छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया है।

समग्र शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक डा. सरिता तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूनिसेफ, दृष्टिबाधित बच्चों को टॉकिंग डिवाइस उपलब्ध कराएगा। पत्र में कहा गया है कि यूनिसेफ की ओर से मिलने वाली डिवाइस की मदद से दृष्टिबाधित छात्र सुनकर पढ़ाई कर सकेंगे। इस योजना के तहत 14 जिलो के 1206 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। इन बच्चों के लिए 125 स्पेशल एडुकेटर तैयार किये जायेंगे।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा इसके प्रभारी होंगे। जिस ब्लॉक के बच्चों को ये टैबलेट दिए जाएंगे, वहाँ के डाटा एंट्री ऑपरेटर व नोडल शिक्षक को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि इसका पूरा लाभ बच्चों को मिल सके।


Exit mobile version