विज्ञान चेतना हेल्पलाइन पर छात्रों को आज दिए जाएंगे सफलता के टिप्स


विज्ञान चेतना हेल्पलाइन पर छात्रों को आज दिए जाएंगे सफलता के टिप्स

उन्नाव। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शासन स्तर से चार घंटे के लिए बुधवार को विज्ञान चेतना हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पांच विषयों से संबंधित प्रश्न छात्र विशेषज्ञों से पूछकर अपनी समस्याओं का समाधान करेंगे, साथ ही अच्छे अंक हासिल करने के टिप्स भी लेंगे।

डीआईओएस एसपी सिंह ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों को उनके मुख्य विषयों में शामिल गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक हासिल करने और प्रश्नों के उत्तरों को देने के लिए 19 फरवरी को चार घंटे के लिए विशेषज्ञों की टीम बिठाई गई है। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक हेल्पलाइन नंबर 9415664679 पर छात्र फोन कर अपनी शंका का समाधान और अच्छे अंक लाने के टिप्स प्राप्त कर सकते हैं।

टीम में शामिल शिक्षक

-डॉ. संगीता साहू, प्रवक्ता जीजीआईसी मलिहाबाद लखनऊ।

भौतिक विज्ञान- डॉ. अरविंद कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल सिपाह खैराबाद, सीतापुर।

जीव विज्ञान- दीप्ति विश्वकर्मा प्रवक्ता, जीजीआईसी सरोसा भरोसा लखनऊ।

अंग्रेजी- वंदना तिवारी प्रवक्ता जीजीआईसी सरोसा भरोसा लखनऊ।


Exit mobile version