Uncategorized

विद्यांजलि योजना:- स्कूल बताएंगे जरूरतें, कोई भी व्यक्ति या संस्था कर सकेगा मदद


वाराणसी: सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए अब आम जन भी सहयोग कर सकेंगे। इसके लिए ‘विद्यांजलि योजना’ शुरू की गई है।

इसके तहत बच्चों को पढ़ाने-लिखाने से लेकर उनके खाने-पीने से जुड़ी सुविधाओं को जुटाने व स्कूल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में मदद की जा सकेगी। शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा सभी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यांजलि योजना के तहत पूर्व छात्र, सेवानिवृत्ति शिक्षक, वैज्ञानिक, बैंक कर्मी, सेना और अर्धसैनिक बलों से जुड़े लोग, सेल्फ इम्प्लायड, प्रोफेशनल्स, स्किल से जुड़ा कोई भी व्यक्ति या सामान्य व्यक्ति, कंपनी, संस्था आदि इसमें अपने तरीके से सहयोग दे सकेंगे।

नई शिक्षा नीति के इस तहत योजना के जरिए सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए जनभागीदारी पर
जोर दिया जाएगा। – राकेश सिंह, बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button