Vidya admission program will run for three months in class-01 in Basic Schools
लखनऊ:- सरकारी प्राइमरी स्कूल खुलने के बाद तीन महीने तक विद्या प्रवेश कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत पहली कक्षा के बच्चों को तीन महीने का एक खास कोर्स कराया जाएगा। इसमें उन्हें खेल-खेल में जरूरी अक्षर और संख्या ज्ञान दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नए शैक्षिक सत्र से इसे लागू किया जाएगा।यह मॉड्यूल एनसीईआरटी ने तैयार किया है। दीक्षा पोर्टल पर यह मॉड्यूल उपलब्ध है। इसमें बच्चों को अक्षर, रंग, आकार और संख्या आदि सीखने के लिए रोचक गतिविधियां शामिल की गई है। नई शिक्षा नीति के तहत 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों की फाउंडेशन स्टेज की बात की गई है। पहली कक्षा में नामांकित बच्चों के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसका मकसद स्वास्थ्य कल्याण, भाषा साक्षरता, गणितीय दक्षता और पर्यावरण जागरूकता से संबंधित मूलभूत दक्षताओं को विकसित करना है।इसमें बच्चों को घर पर उपलब्ध वस्तुओं के माध्यम से रंग, आकृतियों की पहचान कराई जाएगी जैसे गेंद गोल, छत चौकोर या आयताकार होती है। विभिन्न चीजों की प्रकृति बताई जाएगी मसलन ठण्डा गर्म, अंधेरा-उजाला, बारिश-धूप आदि। इसी तरह सब्जी-फलों के नाम, उनके रंग वास्तविक रूप से सिखाए जाएंगे।